ASO Full Form in Hindi | ASO कौन होता है और कैसे बनें (2025) में जाने।

ASO Full Form In Hindi : आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे , ASO क्या है , ASO फुल फॉर्म क्या होता है, एवं अन्य सभी जानकारी जो आपको ये जानने मे मदद करेगी की ASO Kaise Bane

Assistant Section Officer (ASO) एक सरकारी पद है , जो पद विभिन्न विभागों मे एवं मंत्रालय मे होते हैं। यह पद केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों मे एवं राज्य सरकार के कुछ विभाग मे हैं।

आज हम इस पोस्ट मे केंद्र सरकार के विभागों मे ASO के पद के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देंगे , जिनकी नयुक्ति के लिए SSC परीक्षा का आयोजन करती है। ASO kaise bane जानकारी के लिए ये पोस्ट पूरा पढ़ें। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका सवाल Aso क्या है इसकी जानकारी पूरी हो जाएगी।

ASO Full Form In Hindi

ASO फुल फॉर्म ASSISTANT SECTION OFFICER होता है। अन्य क्षेत्रों मे इसका फुल फॉर्म अलग हो सकता है, पर विभिन्न मंत्रालयों मे जो ASO के जो पद हैं , उसके लिए ASSISTANT SECTION OFFICER ही होता है।

ASO FULL FORMASSISTANT SECTION OFFICER
ASO IN HINDIसहायक अनुभाग अधिकारी

ASO क्या है (ASO Kya Hota Hai)

यह एक सरकारी और ऑफिसर रैंक का पद है, यह पद केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों मे होते हैं। ASO की नयुक्ति केंद्र के कई मंत्रालयों मे की जाती है। इनका कार्य उच्च अधिकारी के निर्देशों का पालन करना होता है, एवं विभिन्न प्रशासनिक कार्यों को देखना होता है।

जो विदेश मंत्रालय मे ASO के पद पे होते हैं , उन्हे विदेशों मे कार्य करने का मौका मिलता है। यह एक हाई प्रोफाइल जॉब है, ASO का पद अन्य जॉब की अपेक्षा बहोत ही आराम दायक है, और इसमे अनेक सुविधाएं भी मिलती हैं।

ASO कैसे बने ? (ASO Kaise Bane in Hindi)

Assistant Section Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विस्वविद्यालय से किसी भी विषय से GRADUATION करना अनिवार्य है। उसके बाद आपको SSC के द्वारा ली जानी वाली CGL की परीक्षा की तैयारी करनी होगी और उसे पास करना होगा।

SSC की परीक्षा दो चरणों मे होती है। आगे हम इस पोस्ट मे बताएंगे की SSC CGL की परीक्षा कितने चरणों मे होती है , और इसका सिलेबस क्या है। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढे। हमारे इस पोस्ट ASO Full Form In Hindi मे पूरी जानकारी देंगे।

ASO Eligibility (ASO के लिए योग्यता)

ASSISTANT SECTION OFFICER के लिए हम बात करेंगे , आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, आपकी उम्र क्या होनी चाहिए और आपकी राष्ट्रीयता क्या होनी चाहिए इत्यादि।

ASO के लिए शैक्षणिक योग्यता (ASO Educational Qualifications)

उम्मीदवार को इसके लिए कोई विशेष प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हे सिर्फ किसी भी मान्यता प्राप्त विस्वविद्यालय से किसी भी विषय मे बैच्लर डिग्री यानि स्नातक पास होना चाहिए।

ASO Age Limit (ASO के लिए उम्र)

उम्मीदवार को इस पोस्ट के लिए आवेदन करने से पहले यह जानना जरूरी है, की उनकी उम्र इस पद पर आवेदन करने योग्य हैं या नहीं।

  • न्यूनतम उम्र आपकी 18-20 होनी चाहिए , जो विभिन्न मंत्रालयों मे अलग अलग हो सकते हैं।
  • आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

विभिन्न मंत्रालयों मे ASO के लिए अलग अलग उम्र योग्यता।

पद का नाम विभाग/मंत्रालय का नाम उम्र
Assistant Section Officer (ASO)Central Secretariat Service(CSS)20-30 साल
Assistant Section Officer (ASO)Intelligence Bureau(IB)18-30 साल
Assistant Section Officer (ASO)Ministry of Railway20-30 साल
Assistant Section Officer (ASO)
Ministry of External Affairs
20-30 साल
Assistant Section Officer (ASO)AFHQ(Armed Forces Headquarters)20-30 साल
Assistant Section Officer (ASO)Ministry of Electronics and Information Technology18-30 साल
Assistant Section Officer (ASO)Other Ministries/ Departments/ Organizations20-30 साल
Assistant Section Officer (ASO)Other Ministries/ Departments/ Organizations18-30 साल

NOTE : उम्र मे SC/ST को 5 साल एवं OBC को 3 साल की छूट दी गई है।

ASO के लिए राष्ट्रीयता (Nationality For ASO)

Assistant Section Officer बनने के लिए आपको भारतीय नागरिक या भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए। अन्य किसी देश का नागरिक भारत मे ASO नहीं बन सकता।

ASO Exam Pattern 2025 (ASO परीक्षा पैटर्न)

Assistant Section Officer के चयन के लिए CGL की परीक्षा होती है , जिसे SSC कराती है। SSC CGL परीक्षा विभिन्न तरह के पदों के लिए कराती है , जिनमे एक पद ASO का भी होता है।

SSC CGL की परीक्षा दो चरणों मे होती है। पहला चरण आपको पास करना होता है , बस उसके अंक मेरिट लिस्ट मे नहीं जुडते हैं। दूसरे चरण की जो परीक्षा होती है ,उसके अंक के अनुसार आपको चयन किया जाता है।

इसके लिए जो दो परीक्षाएं ली जाती है , उन्हे टियर 1 और टियर 2 परीक्षा बोल जाता है। और यह दोनों परीक्षा ONLINE कंप्युटर पे होती है।

ASO के लिए प्रथम चरण की परीक्षा (ASO Tier 1 Exam Pattern)

प्रथम चरण की परीक्षा 200 अंकों की होती है , जिसमे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है , इसके लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है। यह परीक्षा आपको पास करना होता है ,इसके अंक आपके मेरिट लिस्ट मे नहीं जोड़े जाते हैं।

जिस प्रकार आपके प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 2 अंक मिलते हैं , उसी प्रकार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 0.5 अंक काट लिए जाते हैं। इसमे 4 खंडों से परीक्षा मे प्रश्न आते हैं।

प्रथम चरण मे पूछे जाने वाले प्रश्नों के खंड :

  • General Intelligence & Reasoning
  • General Awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehension
खंडप्रश्नअंक
General Intelligence & Reasoning2550
General Awareness2550
Quantitative Aptitude25 50
English Comprehension25 50
TOTAL100200

इस परीक्षा के लिए 60 मिनट समय दिया जाता है, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिए जातें हैं।

ASO के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा (ASO Tier 2 Exam Pattern)

SSC CGL दूसरे चरण की परीक्षा मे 2 पेपर होते हैं, पेपर 1 सभी के लिए अनिवार्य होता है एवं पेपर 2 कुछ विशेष प्रकार के पोस्ट के लिए होता है।

द्वितीय चरण के लिए परीक्षा पैटर्न:

  • पेपर 1 : यह सभी के लिए अनिवार्य होता है ।
  • पेपर 2 : Junior Statistical Officer (JSO) और Statistical Investigator ग्रैड 2 के लिए होता है।

नीचे टेबल के माध्यम से समझाया गया है , जिससे आपको समझने मे आसानी होगी।

ASO TIER 2 EXAM PATTERN ( पेपर 1 )
सेशन्स सेक्शन Modulesविषय प्रश्नों की संख्या अंक वेटेज समय
Session ISection IModule-IMathematical Abilities309023%1 hour
Module-IIReasoning and General Intelligence309023%
Section IIModule-IEnglish Language and Comprehension4513535%1 hour
Module-IIGeneral Awareness257519%
Section IIIModule-IComputer Knowledge Test2060Qualifying15 minutes
Session IIModule-IIData Entry Speed Test Typing Test Qualifying15 minutes

नोट : Section I , Section II एवं Section III के Module I मे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिए जाएंगे।

ASO TIER 2 EXAM PATTERN ( paper 2 )
पेपर सेक्शन प्रश्नों की संख्या अंक समय
पेपर 2STATISTICS1002002 घंटा

नोट : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटने का प्रावधान है।

ASO Syllabus (एएसओ सिलेबस 2025)

SSC CGL के TIER 1 और TIER 2 दोनों के प्रत्येक विषय के सिलेबस को बताएंगे। CGL के TIER 1 मे चार खंडों से प्रश्न पूछे जाते हैं। सम्पूर्ण सिलेबस को नीचे देखे।

ASO Tier 1 Syllabus

General Intelligence & Reasoning Syllabus:

  • Analogies
  • Similarities and differences
  • Space visualization
  • Spatial orientation
  • Problem-solving
  • Analysis
  • Judgment
  • Blood Relations
  • Decision making
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship concepts
  • Arithmetical reasoning
  • Figural classification
  • Arithmetic number series
  • Non-verbal series
  • Coding and decoding
  • Statement conclusion
  • Syllogistic reasoning

Quantitative Aptitude Syllabus:

  • Computation of whole numbers
  • Decimals
  • Fractions
  • Relationships between numbers
  • Profit and Loss
  • Discount
  • Partnership Business
  • Mixture and Alligation
  • Time and distance
  • Time & Work
  • Percentage
  • Ratio & Proportion
  • Square roots
  • Averages
  • Interest
  • Basic algebraic identities of School Algebra & Elementary surds
  • Graphs of Linear Equations
  • Triangle and its various kinds of centres
  • Congruence and similarity of triangles
  • Circle and its chords, tangents, angles subtended by chords of a circle, common tangents to two or more circles
  • Triangle
  • Quadrilaterals
  • Regular Polygons
  • Right Prism
  • Right Circular Cone
  • Right Circular Cylinder
  • Sphere
  • Heights and Distances
  • Histogram
  • Frequency polygon
  • Bar diagram & Pie chart
  • Hemispheres
  • Rectangular Parallelepiped
  • Regular Right Pyramid with triangular or square base
  • Trigonometric ratio
  • Degree and Radian Measures
  • Standard Identities
  • Complementary angles

Genral Awareness Syllabus:

  • India and its neighbouring countries especially pertaining to History, Culture, Geography, Economic Scene, General Policy & Scientific Research
  • Science
  • Current Affairs
  • Books and Authors
  • Sports
  • Important Schemes
  • Important Days
  • Portfolio
  • People in News
  • Static GK

English Comprehension Syllabus:

  • Idioms and Phrases 
  • One word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Spellings Correction
  • Reading Comprehension
  • Synonyms-Antonyms
  • Active Passive
  • Sentence Rearrangement
  • Sentence Improvement
  • Cloze test

NOTE: हम बहोत जल्द इस लेख मे TIER 2 का सिलेबस जोड़ेंगे, ये पोस्ट ज्यादा लंबी न हो इसलिए हमने इसमे अभी नहीं जोड़ा है। अगर किसी को TIER 2 का सिलेबस चाहिए होगा तो कमेन्ट कर दे।

ASO Salary

Assistant Section Officer Salary 44900 से 142400 तक होती है। और ASO की सेलरी आपकी किस जगह पोस्टिंग उसपे भी निर्भर करती है , और पे स्केल पर भी। अगर आपकी पोस्टिंग इंडिया से बाहर है तो आपकी सेलरी इससे बहोत अधिक हो सकती है।

मैं आशा करता हूँ , की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और आपका सवाल ASO FULL FORM IN HINDI का जवाब मिल गया होगा एवं ASO से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेन्ट बॉक्स मे पुछ सकते हैं।

ये भी पढ़ें।

DSP कैसे बने?DTP कोर्स क्या होता है?
अपार आईडी क्या है DCLR कोर्ट क्या होता है?
12वीं के बाद क्या करें?पढ़ाई में मन कैसे लगाएं?
CBIC FULL FORMSDO क्या है?

FAQs:-

ASO Full Form In Hindi

ASO का फुल फॉर्म ASSISTANT SECTION OFFICER होता है और हिन्दी मे सहायक अनुभाग अधिकारी बोलते हैं।

Assistant Section Officer Salary

Assistant Section Officer Salary 44900 से 142400 तक होती है।

Aso क्या है।

यह एक सरकारी और ऑफिसर रैंक का पद है। इनका कार्य उच्च अधिकारी के निर्देशों का पालन करना होता है, एवं विभिन्न प्रशासनिक कार्यों को देखना होता है।

Aso फुल फॉर्म

ASO का फुल फॉर्म ASSISTANT SECTION OFFICER होता है।

ASO Full Form

ASO का फुल फॉर्म ASSISTANT SECTION OFFICER होता है। और हिन्दी में इसे सहायक अनुभाग अधिकारी कहते हैं।

Leave a Comment