DTP Kya hai | डीटीपी कोर्स क्या होता है जाने पूरी जानकारी हिन्दी मे

DTP KYA HAI :- आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे कि DTP कोर्स क्या है, DTP FULL FORM , और डीटीपी कोर्स कितने प्रकार के होते है एवं डीटीपी के बाद जॉब के अवसर, एवं अन्य जानकारी।

आज की दुनिया मे अगर एक अच्छी नौकरी चाहिए , तो आपको आधुनिक होना बहोत जरूरी है। और आपके पास आधुनिक युग की स्किल होना बेहद जरूरी जिससे आप एक अच्छी नौकरी पा सकें।

आज हम एक ऐसे कोर्स के बारे मे बताएंगे जो इस आधुनिक युग मे आपके बेहद काम आएगी ,और यह कोर्स आपको भविष्य मे एक अच्छी नौकरी दिलाने मे मदद करेगी। इस कोर्स का नाम DTP कोर्स है, इस कोर्स के बारे मे विस्तार मे बताएंगे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

DTP kya hai | डीटीपी क्या है ?

DTP एक प्रकार का कंप्युटर कोर्स है। जिसका फूल फ़ॉर्म DESKTOP PUBLISHING होता है। इसमे एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से पेज डिजाइन और लेआउट को सरल बनाया जा सकता है। सरल भाषा मे कहें तो इसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी बोल सकते हैं।

डेस्कटॉप पब्लिशिंग के लिए विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर को डिजाइन किया गया है, जिससे हमे किसी भी पेज और उसके लेआउट को डिजाइन करने मे आसानी हो।

DTP का फूल फॉर्म | DTP ka full form

DTP का फूल फॉर्म Desktop Publishing होता है।

DTP की विशेषताएं

डीटीपी कोर्स कि निम्नलिखित विशेषताएं हैं।

  • पेज के लेआउट , कलर , एवं फॉन्ट इत्यादि को डीटीपी सॉफ्टवेयर के माध्यम से आसानी से चेंज किया जा सकता है।
  • इसके माध्यम से आप किसी भी विज्ञापन , पैमप्लेट और शादी के डिजिटल कार्ड इत्यादि को आसानी से डिजाइन कर सकते हैं।
  • इसके मदद से आप किसी भी न्यूज पेपर या मैगजीन को सरलता से डिजाइन कर सकते हैं, और उन्हे आकर्षक बना सकते हैं।
  • डीटीपी सॉफ्टवेयर मे बनाए गए किसी भी डॉक्यूमेंट को आप प्रिन्ट या डिजिटल फॉर्म दोनों तरह से उसे कर सकते हैं।
  • इसमे टेक्स्ट बॉक्स , टेक्स्ट फोरमेटींग , ड्रॉइंग और ग्राफिक टूल्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
  • डीटीपी की मदद से आप फोटो एडिटिंग , विडिओ एडिटिंग और ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे कई स्किल्स सिख सकते हैं।
  • इसकी मदद से आकर्षक विजिटिंग कार्ड , शादी के कार्ड एवं अन्य इन्विटैशन कार्ड्स को डिजाइन कर सकते हैं।
  • इसमे तैयार किए हुए डॉक्युमेंट्स को डिजिटल फॉर्मैट मे सेव कर सकते हैं , एवं उसे फोन या मेल के माध्यम से एक दूसरे को भेज सकते हैं।

DTP सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types Of DTP Software)

DTP सॉफ्टवेयर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं :-

  • VIRTUAL PAGE
  • ELECTRONIC PAGE
VIRTUAL PAGE

DTP के इस पेज को What you see is what you get (WYSIWYG) भी बोल जाता है। इसमे हम प्रिन्ट करने वाले डॉक्युमेंट्स को देख सकते हैं , और उसे प्रिन्ट करने से पहले आवश्यक एडिट कर सकते हैं।

ELECTRONIC PAGE

डीटीपी के इस पेज मे आप अपने किए गए कार्य को प्रिन्ट नहीं कर सकते बल्कि इसे डिजिटल रूप मे एक जगह से दूसरे जगह शेयर कर सकते हैं। जैसे PDF बुक वेबसाईट , प्रेज़न्टैशन इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक पेज के उधारण हैं।

DTP कोर्स क्यों करना चाहिए ?

आज के आधुनिक युग मे कंप्युटर की उपोयोगिता बहोत अधिक बढ़ गई है। ऐसे मे हर व्यक्ति को कंप्युटर सीखना आवश्यक हो गया है। इसलिए आपको एक विशेष प्रकार की कंप्युटर की योग्यता होना आवश्यक है। इसलिए DTP कोर्स आपके लिए एक बहोत ही उपयोगी कोर्स सिद्ध हो सकती है।

डीटीपी कोर्स मे आप कई तरह के सॉफ्टवेयर के बारे मे जानेंगे एवं उनका उपयोग करना सीखेंगे। जिनके जरिए फोटो एडिटिंग , विडिओ एडिटिंग एवं ग्राफिक्स डिजाइन करना सीखेंगे , और इनका डिजिटल मार्केट मे बहोत डिमांड है।

DTP कोर्स किसे करना चाहिए ?

कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कंप्युटर मे रुचि रखता हो एवं घर बैठे काम करना चाहता हो , इस कोर्स को कर सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से घर बैठे काम कर सकते हैं , या फिर ऑफिस मे बैठे बैठे इस काम को कर सकते हैं। या ऐसा व्यक्ति जिसे कुछ क्रिएटिव करने की रुचि हो एवं ग्राफिक डिजाइनिंग करना हो , उनके लिए ये कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है। या फिर जो फोटो एडिटिंग या फिर विडिओ एडिटिंग मे रुचि रखते हैं , वो भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

डीटीपी कोर्स के लिए योग्यता।

कोई भी व्यक्ति जिसने 10th या 12th की है , वो व्यक्ति इस कोर्स को आसानी से करने के लिए योग्य है। इस कोर्स को करने के लिए बस आपको थोड़ी बहोत कंप्युटर की बेसिक चीजें आनी चाहिए , अगर वो नहीं आता है , फिर भी 5-7 दिन मे आप बेसिक सिख जाएंगे।

DTP कोर्स के बाद नौकरियां

डीटीपी कोर्स के बाद आप विभिन्न तरह के नौकरियां कर सकते हैं । जैसे आप ग्राफिक डिजाइनर , फोटो एडिटिंग एवं अन्य कई तरह के काम कर सकते हैं।

DTP कोर्स के बाद नौकरी के अवसर :-

  • ग्राफिक डिजाइनर
  • फोटो एडिटर
  • विडिओ एडिटेर
  • वेब डिजाइनर इत्यादि।

डीटीपी मे सिखाए जाने वाले सॉफ्टवेयर।

  • Adobe Photoshop
  • Adobe Page maker
  • Adobe Indesign
  • Coreldraw
  • Microsoft Publisher
  • Microsoft Word इत्यादि।

ये भी पढ़े।

FAQs:-

DTP क्या है

DTP एक प्रकार का कंप्युटर कोर्स है। इसमे एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से पेज डिजाइन और लेआउट को सरल बनाया जा सकता है।

DTP KA FULL FORM

DTP का फुल फॉर्म DESKTOP PUBLISHING होता है

Leave a Comment