Apaar ID Kya Hai | जानें Apaar Id से संबंधित सभी जानकारी (2025) में।

Apaar Id Kya Hai : अपार कार्ड भारत सरकार के द्वारा शुरू किए गए One Nation One Student Id स्कीम का हिस्सा है। भारत के सभी स्टूडेंट्स के पहचान के लिए एक विशेष प्रकार का Id दिया जाएगा जिसे Apaar Id कहते हैं। जिसे  ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री भी कहते हैं।

Apaar Id 12 अंकों का एक आइडी होगा। जो हमारे सभी शैक्षणिक जानकारी को डिजिटल रूप में संग्रहीत रखेगा। जैसे मार्कशीट, डिग्री , डिप्लोमा ,सर्टिफिकेट और प्रमाण पत्र इत्यादि को डिजिटल रूप से संग्रहीत रखेगा, जिसे आप कहीं भी और कभी भी डिजिटल रूप मे देख सकते हैं , और उसका उपयोग कर सकते हैं।

Apaar Id full form

Apaar Id का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry होता है।

Apaar Full Form Automated Permanent Academic Account Registry

Apaar ID Kya Hai (अपार आईडी क्या है)

Apaar id एक 12 अंकों की विशेष आइडी होगी , जो स्टूडेंट्स की एक पहचान के तरह काम करेगी। यह जिस प्रकार आधार होता है, उसी प्रकार का डिजिटल कार्ड होगा, जो आपकी सारी शैक्षणिक जानकारी को डिजिटल रूप मे एक जगह सहेज कर रखता है।

यह कार्ड आपकी सभी तरह के डिग्री को डिजिटल रूप मे सहेज के रखता है, जैसे प्रमाण पत्र , किसी भी कक्षा का मार्कशीट, डिप्लोमा डिग्री इत्यादि।

इसके आधार पर आप कही भी डॉक्यूमेंट के हार्ड कॉपी के बिना भी नामांकन ले सकते हैं। और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी आसानी से की जा सकती है। आपसे कहीं भी अगर शैक्षणिक योग्यता दिखाने को कहा जाता है, तो आप Apaar Id से आसानी से अपने सभी डिग्री को दिखा सकते हैं। आपको बस उन्हे अपनी Apaar Id बतानी होगी, और वो आपकी सारी उपलब्धियों को देख पाएंगे।

यह Apaar Id , डिजिलोकर से जुड़ा रहेगा, जैसे आप अपने आधार कार्ड , पैन कार्ड इत्यादि को डिजिलोकर में देख सकते हैं , और डाउनलोड कर पाते हैं, उसी प्रकार आप डिजिलोकर के द्वारा आप Apaar Id को भी एक्सेस कर पाएंगे।

अपार आईडी के फायदे

  • यह आपकी सभी शैक्षणिक जानकारी को डिजिटल रूप मे हमेसा के लिए सुरक्षित रखेगा।
  • आपको कहीं भी नामांकन लेने पर दस्तावेज नहीं ले जाना पड़ेगा , वो बस आपके अपार आइडी मे आपकी शैक्षणिक योग्यता देख कर आपको नामांकन दे देंगे।
  • हार्ड कॉपी की तरह खोने की और फटने की चिंता नहीं है।
  • यह आजीवन आपके दस्तावेज को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखेगी।

अपार आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन ( Apaar Card Apply )

APAAR ID के लिए अप्लाई करने से पहले आप के पास आधार और पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। उसके बाद अपने स्कूल के द्वारा आप अपार ID के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अपार कार्ड स्कूल के द्वारा ही बनाई जाति है।

हर स्कूल में अपार आइडी बननी शुरू हो गई है, तो आप स्कूल के द्वारा अपनी अपार id बना सकते है। अपार id बनाने से पहले आपके अभिभावक की अनुमति अनिवार्य है, अगर आपकी आयु 18 से अधिक है , तो आपका खुद की मर्जी से भी स्कूल मे अपार कार्ड आइडी बनवा सकते हैं।

आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट APAAR ID KYA HAI पसंद आई होगी, और इससे संबंधित सभी संशय दूर हो गए होंगे। अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़ा प्रश्न है , कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद

ये भी पढ़ें।

ASO फुल फॉर्म पढ़ाई मे तेज कैसे बनें?

FAQs:

अपार आईडी क्या है

यह स्टूडेंट का एक विशेष प्रकार का पहचान ID है, जो स्टूडेंट के सभी शक्षणिक रिकार्ड को एक जहग एकत्रित करके और सुरक्षित रखता है।

Apaar id full form

Apaar id का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry होता है।

Apaar id kya hai in hindi

यह स्टूडेंट का एक विशेष प्रकार का पहचान ID है, जो स्टूडेंट के सभी शक्षणिक रिकार्ड को एक जहग एकत्रित करके और सुरक्षित रखता है।

Leave a Comment