Community Health Officer In Hindi : CHO या Community Health Officer पद प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से निकलकर आया है। इनका कार्य अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं मुहैया कराना होता है।
हम इस पोस्ट मे आपको बताएंगे , CHO या Community Health Officer Kaise Bane एवं उनकी सैलरी, योग्यता और उम्र सीमा एवं अन्य सभी जानकारी जो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) से संबंधित और पर्याप्त हो। पूरी जानकारी के लिए पूरा पोस्ट अवश्य पढ़ें।
Community Health Officer In Hindi
CHO जिसे हिन्दी मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी कहते हैं। ये पद प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से निकलकर आया है। आयुष्मान भारत योजना आने के बाद सब-सेंटर एवं प्राइमरी हेल्थ सेंटर को को आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मे बदल दिया गया।
इनका कार्य होता है , अपने क्षेत्र मे लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सरकारी सेवाएं मुहैया कराना। CHO हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का हेड होता है। जो की उस सेंटर का कार्य भार संभालता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उस क्षेत्र के ANM, आशा एवं ग्राम प्रधान की मदद से लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का कार्य करता है।
CHO Full Form
CHO का फुल फॉर्म Community Health Officer होता है, जिसे हिन्दी मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कहते हैं।
CHO FULL FORM | COMMUNITY HEALTH OFFICER |
CHO फुल फॉर्म इन हिंदी | सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी |
CHO कैसे बनें?
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनने के लिए आपको पहले 12th साइंस ( बायलॉजी ) से करनी होगी, उसके बाद आपको B.SC (NURSHING) के साथ CERTIFICATE OF COMMUNITY HEALTH या POST BASIC B.SC (NURSHING) के साथ CERTIFICATE OF COMMUNITY HEALTH की डिग्री लेनी होगी।
2020 के बाद से B.SC (NURSHING) और POST BASIC (NURSHING) के साथ CERTIFICATE OF COMMUNITY HEALTH कोर्स को भी शामिल किया गया है।
अगर आपके पास CERTIFICATE OF COMMUNITY HEALTH की डिग्री नहीं है , तो इसे आप प्राइवेट संस्था से भी कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 7-10 महीने की होती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी योग्यता
CHO बनने के लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता मे 12th (BIOLOGY) से करना होगा , तत्पश्चात आपको B.SC (NURSHING) या POST BASIC (NURSHING) करना होगा। इसके साथ आपके पास CERTIFCATE OF COMMUNITY HEALTH की डिग्री होना आवश्यक है।
CHO के लिए आयु सीमा
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 साल एवं अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। इसमे OBC वालों को 3 साल एवं SC/ST को 5 साल की छूट दी गई है।
CHO के लिए भर्ती परीक्षा पैटर्न।
भर्ती प्रक्रिया :-
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
- साधारण सा इंटरव्यू
CHO के लिए भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा ली जाती है , जो की 100 अंकों का होता है। इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। उसके बाद एक साधारण सा इंटरव्यू लिया जाता है।
ये सभी प्रक्रिया के बाद ट्रैनिंग के लिए भेजा जाता है, उसके बाद जॉइनिंग होती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वेतन ( Community Health Officer Salary )
Community Health Officer को ट्रेनिंग के दौरान 20000 रुपया प्रति माह मिलता है। और ज्वाइनिंग के बाद उनका वेतन 25 से 30 हजार हो जाता है।
Bihar Cho Syllabus
CHO Syllabus 2025
- PATHOLOGY
- ANATOMY
- DEMOGRAPHY
- FIRST AID
- CHILD HEALTH NURSHING
- FAMILY PLANNIG
- ADMINISTRATION AND WARD MANAGEMENT
- NUTRITION
- MIDWIFERY NURSHING
- OBSTERICAL NURSHING
- MEDICAL SURGICAL NURSHING
- PHARMACY
- COMMUNITY HEALTH NURSHING
- COMMON COMMUNICABLE DISEASE
- NON COMMUNICABLE DISEASE
- GENRAL KNOWLEDGE इत्यादि से प्रश्न पूछे जाते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कार्य
इनका कार्य बहोत ही जिम्मेदारी भरा होता है , ये अपने क्षेत्र मे लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सरकारी सेवाएं मुहैया कराते हैं। CHO हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का हेड होता है। जो की उस सेंटर का कार्य भार संभालता है।
आशा करता हूँ , की ये जानकारी की CHO कैसे बने ? आपको समझ आ गया होगा। अगर फिर भी किसी भी टॉपिक पे कॉनफ्यूजन तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते है। धन्यवाद
ये भी पढ़ें।
FAQs:-
CHO KA FULL FORM
CHO का फुल फॉर्म COMMUNITY HEALTH OFFICER होता है। एवं इसे हिन्दी मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कहते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का क्या काम होता है
CHO का कार्य , अपने क्षेत्र मे लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सरकारी सेवाएं मुहैया कराना होता है।
CHO FULL FORM IN HINDI
CHO का फूल फॉर्म COMMUNITY HEALTH OFFICER होता है।
COMMUNITY HEALTH OFFICER SALARY
CHO का वेतन ट्रैनिंग के दौरान 20 हजार के लगभग होती है, और जॉइनिंग के बाद 25 से 30 हजार तक मिलता है।
CHO फुल फॉर्म इन हिंदी
CHO को हिन्दी मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बोलते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वेतन
Community Health Officer को ट्रेनिंग के दौरान 20000 रुपया प्रति माह मिलता है। और ज्वाइनिंग के बाद उनका वेतन 25 से 30 हजार हो जाता है।
COMMUNITY HEALTH OFFICER IN HINDI
CHO को हिन्दी मे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कहते हैं
CHO FULL FORM IN MEDICAL SALARY
CHO की फुल फॉर्म COMMUNITY HEALTH OFFICER होती है, एवं इसकी सैलरी 25 से 30 हजार तक होती है।